For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नगर परिषद ने रात्रि में मुख्य बाजार में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

08:46 AM Dec 18, 2024 IST
नगर परिषद ने रात्रि में मुख्य बाजार में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
Advertisement

नारनौल, 17 दिसंबर (हप्र)
नगर परिषद अधिकारियों द्वारा मुख्य बाजार में रात के करीब 10 बजे अतिक्रमण हटाया गया। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो उनको दुकानों के बाहर रखा सामान गायब मिला। इस पर दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनका सामान बिना कुछ बताए हुए नगर परिषद के कर्मचारी उठा ले गए। वही नगर परिषद के ईओ का कहना है कि दुकानदारों को कई बार चेतावनी देकर छोड़ा गया है लेकिन वे फिर रास्ते पर सामान रख लेते हैं।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी दीपक गोयल व जूनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम द्वारा रात को करीब 10 बजे शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके तहत इसकी शुरुआत शहर के महावीर चौक से की गई। नगर परिषद की टीम महावीर चौक से आजाद चौक तक पहुंची। यहां बीच में जिन दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर तख्त व मेज रखकर अतिक्रमण किया हुआ था, उनको नगर परिषद की टीम द्वारा जब्त कर लिया गया। आजाद चौक पहुंचने के बाद टीम किला रोड होते हुए नई अनाज मंडी भी पहुंची। अनाज मंडी और अग्रसेन चौक के आसपास भी दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर रखे गए सामान को नगर परिषद की टीम द्वारा जब्त कर लिया गया। जिसको ट्रैक्टर ट्राली में डालकर नगर परिषद की टीम अपने साथ ले आई।

Advertisement

दुकानदारों ने जताया रोष, कहा- बिना सूचना दिए आई टीम

दुकानदारों ने रोष जताते हुए कहा कि नगर परिषद की टीम बिना बताए हुए आई। टीम इस प्रकार दुकानों के बाहर रखा हुआ सामान उठाकर ले गई है। दुकानदार नितेश, दीपक, लाला, हरिराम, ओमप्रकाश और दयाराम आदि ने बताया कि वे दुकान के बाहर तख्त और अन्य सामान रात को वे रखकर गए थे, लेकिन सुबह आए तब सारा सामान गायब मिला। आसपास के अन्य दुकानदारों का भी सामान गायब था। उन्हें एक बार तो ऐसा लगा जैसे कोई चोर चोरी कर कर ले गया हो, लेकिन बाद में पता चला कि नगर परिषद द्वारा यह कार्रवाई की गई है, जो बिल्कुल गलत है। वहीं दूसरी और नगर परिषद के बाहर भी कई दुकानदारों ने व्यापक मात्रा में अतिक्रमण किया हुआ है। जिसको नगर परिषद द्वारा नहीं हटाया गया।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस बारे में नगर परिषद के ईओ दीपक गोयल ने बताया कि नगर परिषद द्वारा दुकानदारों को पूर्व में कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। इसके बावजूद भी दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने यह अभियान रात को चलाया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement