मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, नई सरकार की कुनीतियां हुई उजागर : हुड्डा

09:05 AM Nov 12, 2024 IST
भूपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़,11 नवंबर (ट्रिन्यू)
जिस तरह पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, उसी तरह नई भाजपा सरकार की कुनीतियां शुरुआत में ही उजागर हो गई हैं। किसानों को एमएसपी व खाद के लिए तरसाना और पराली के नाम पर जुर्माना लगाना ही इस सरकार की उपलब्धि है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का। हुड्डा अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार दावा किया जा रहा है कि खाद की कमी नहीं है। लेकिन सच्चाई ये है कि जरूरत के मुकाबले अबतक किसानों को आधा खाद भी नहीं मिल पाया है। खाद की किल्लत के चलते थानों में डीएपी बांटा जा रहा है। बीजेपी सरकार की कुनीतियां किसानों के लिए जानलेनवा साबित हो रही हैं। खाद नहीं मिलने से परेशान एक किसान की मौत की खबर से पूरा हरियाणा आहत है। किसानों को कई-कई दिन, कई-कई घंटे कतारों में इंतजार के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। जबकि ब्लैक में धड़ल्ले से डीएपी खाद को बेचा जा रहा है।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने बताया कि हाईकमान जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का फैसला करेगा। फिलहाल, महाराष्ट्र व झारखंड चुनावों में व्यस्त रहने के चलते इसपर फैसला नहीं हो पाया है। लेकिन इसपर जल्द फैसला ले लिया जाएगा। पार्टी द्वारा जल्द ही आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा भी तैयार की जाएगी और जल्द ही हलका स्तरीय कार्यक्रम करके कार्यकर्ताओं के साथ संवाद व मंथन किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement