मुख्यमंत्री खुद करेंगे प्रॉपर्टी आईडी की समीक्षा, हर शिकायत का होगा समाधान
चंडीगढ़, 25 जून (ट्रिन्यू)
प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों की लगातार आ रही शिकायतों के चलते सरकार ने संज्ञान लेते हुए सरलीकरण की तरफ कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। सबसे पहले सभी शहरों में प्रॉपर्टी बिल बांटने का काम शुरू किया जाएगा ताकि हर नागरिक को अपनी प्रॉपर्टी आईडी की जानकारी प्राप्त हो सके। इतना ही नहीं, खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रॉपर्टी आईडी की समीक्षा करेंगे ताकि एक-एक शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान हो सके।
प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को दूर करने के लिए सीएम के पूर्व मीडिया एडवाइजर राजीव जैन ने मुख्यमंत्री और निकाय मंत्री डॉ़ कमल गुप्ता को पत्र लिखकर कई सुझाव भी दिए थे। इनके बारे स्थानीय निकाय विभाग ने सभी निगमों, परिषदों एवं पालिकाओं को निर्देश दिए हैं कि अवैध कालोनियों में किसी प्रॉपर्टी का एरिया गलत दर्ज है तो उसे अब ठीक कर दिया जाए। किसी प्रॉपर्टी का पिछला टैक्स गलत आ रहा था और अब ठीक जो गया है तो पिछले टैक्स को भी ठीक किया जायेगा।
इसी तरह लालडोरे में स्थित किसी प्रॉपर्टी में मालिक का नाम गलत दर्ज हो जाए तो रजिस्ट्री मांगी जाती थी। अब पुराना रिकार्ड देखकर मालिक के नाम की त्रुटि को दूर कर दिया जाएगा।