मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने सुनीं सफाई कर्मियों की समस्याएं

07:49 AM Dec 28, 2024 IST
फतेहाबाद में सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक करते हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष कृष्ण कुमार। -हप्र

फतेहाबाद, 27 दिसंबर(हप्र)
हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजी. कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को स्थानीय डीपीआरसी हॉल में जिले के सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के प्रति राज्य सरकार का सकारात्मक रूख है और इसी उद्देश्य से उनकी भलाई के लिए यह कमीशन बनाया गया है। कृष्ण कुमार ने स्पष्ट किया कि राज्य सफाई कर्मचारी आयोग पंजीकृत संगठनों की ओर से दी गई मांगों पर ही गंभीरता से विचार करेगा। बैठक में उन्होंने कर्मचारियों से उनके सामाजिक आर्थिक व शैक्षणिक जीवन एवं ड्यूटी के दौरान आने वाली दिक्कतों की सुनवाई की। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से उनसे समय पर वेतन न मिलना, वर्दी भत्ता न मिलना, ईपीएफ व ईएसआई आदि से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की और अधिकारियों को उन समस्याओं को जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएमसी संजय बिश्नोई के अलावा जिले के आला अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement