बेटे की संदिग्ध मौत के मामले को हत्या में कराया दर्ज
समालखा, 14 जनवरी (निस)
समालखा थाना पुलिस ने मनाना गांव के एक युवक की करीब चार माह पहले हुई संदिग्ध मौत के मामले मे विधवा मां की गुहार पर मृतक की पत्नी सरोज, साले, सास, ससुर व एक अन्य युवक सहित पांच के खिलाफ हत्या व सबूत छिपाने की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक मनाना निवासी रजनीश की सवा तीन महीने पहले 28 सितंबर की सुबह संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। पुलिस को बताया गया कि उसने फांसी ली है। पुलिस ने आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया था, लेकिन इस संदिग्ध मौत के मामले मे उस समय नया मोड़ आ गया जब मृतक युवक की विधवा मां संतोष मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के दरबार में पहुंच अपना दु:खड़ा सुनाया और मामले की परत दर परत खोली। मनाना निवासी ईश्वर सिंह की विधवा संतोष ने अपनी शिकायत में हत्या करने का आरोप लगाया है। विधवा संतोष ने पुलिस पर आरोप लगाया कि बेटे रजनीश की मौत की आज तक जांच तक नहीं की गई। उसने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या की गई है। विधवा संतोष ने बेटे रजनीश की मौत के लिए बहू सरोज, प्रेमी कर्मवीर के अलावा उसके भाई सचिन व मां अनीता व पिता नाहर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।