For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैंटर चालक काे बंधक बनाकर 51 हजार व 4.50 लाख का घी लूटा

07:06 AM Nov 05, 2024 IST
कैंटर चालक काे बंधक बनाकर 51 हजार व 4 50 लाख का घी लूटा
Advertisement

सोनीपत, 4 नवंबर (हप्र)
नेशनल हाईवे-44 पर कार सवार बदमाशों ने कैंटर चालक का अपहरण कर बंधक बनाकर 51 हजार रुपये, करीब 4.50 लाख रुपये का घी व मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने चालक को बिल्टी दिखाने का बहाना बनाकर रोका था। उसके बाद वे उसे कार में अपहरण कर ले गए। बाद में उसे पेट्रोल पंप के पास खेतों में खंभे से बांध दिया। पुलिस ने चालक का कैंटर घटनास्थल से कुछ दूर गांव कुराड के पास से बरामद कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के जिला संभल के हयातनगर निवासी मोहम्मद शहजाद ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह कैंटर में गाजियाबाद से घी लोड कर देहरादून के लिए चले थे। रविवार रात को मुरथल के पास वे लघुशंका के लिए रुके। तभी कार सवार 5 युवक उनके पास आकर रुके। युवकों ने उनसे सामान की बिल्टी दिखाने को कहा। उनके कैंटर में देसी घी के 40 टिन व 297 पेटी थी। घी की कीमत करीब 4.50 लाख रुपये थी। उन्होंने उन्हें जबरदस्ती कार में डाल लिया। उनका मोबाइल, एक हजार रुपये व कैंटर में रखे 50 हजार रुपये लूट लिये। उसके बाद वे हाथ, पैर व मुंह बांध कर उन्हें पेट्रोल पंप के पीछे ले गए। वहां खंभे से बांध दिया और भाग गए। किसी तरह बंधनमुक्त होकर उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों की मदद से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके बयान दर्ज किए। पुलिस ने जांच की तो उनका कैंटर खाली अवस्था में कुराड़ बाईपास के पास मिल गया। पुलिस ने लूट, अपहरण व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement