सीएम का रोहतक दौरा रद्द होना चर्चा का विषय बना !
रोहतक, 3 जनवरी (हप्र)
शुक्रवार को मुख्यमंत्री का रोहतक दौरा रद्द होने का मामला दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। वीरवार शाम को अचानक कार्यक्रम तय हुआ था कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 3 जनवरी को दोपहर बाद जिला के गांव खरावड़ स्थित एलपीएस बोसार्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मगर जिस स्पीड से यह कार्यक्रम तय हुआ था उसी स्पीड से रद्द हो गया। शुक्रवार को होने वाले रोहतक के इस इकलौते कार्यक्रम की चर्चा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आने के साथ ही शुरू हो गई थी। चर्चा है कि कार्यक्रम वरिष्ठ स्थानीय नेताओं को दरकिनार कर चुपचाप रखवाया गया था जबकि भाजपा पार्टी अपने अनुशासन के लिए ही जानी जाती है। इसमें कोई पूर्व विधायक या पूर्व मंत्री को भी नजरअंदाज नहीं कर सकता। वहीं कुछ कार्यकर्ता गत विधानसभा चुनाव में उद्योगपति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता की नजदीकी की चर्चा भी करते दिखे। बहरहाल कार्यकर्ताओं में इस कार्यक्रम को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। मामला कुछ भी रहा हो सीएम ने रोहतक के कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए। जबकि उसी से आधे घंटे की दूरी पर बहादुरगढ़ के कार्यक्रमों में समय पर पहुंचकर महिलाओं के लिए सशक्तिकरण की काफी घाेषणाएं भी कर दी।
क्या कहते हैं भाजपा प्रवक्ता
कार्यक्रम कैंसिल होने बारे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर खरक से बात की गई उन्होंने बताया कि उन्हें देर शाम ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना मिली थी, सुबह पता लगा कि कार्यक्रम रद्द हो गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम कैंसिल होने के क्या कारण रहे इस बारे उन्हें जानकारी नहीं है।