मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

व्यापारी ने मजदूर को पीटा, साथियों ने बंद किया काम

10:00 AM Nov 06, 2024 IST
कलायत अनाज मंडी में मंगलवार को प्रदर्शनकारी मजदूरों को समझाते अनाज मंडी प्रधान सुरेंद्र नंबरदार ढूंडवा व अन्य। -निस

 

Advertisement

कलायत, 5 नवंबर (निस)
कलायत अनाज मंडी में गत रात्रि व्यापारी द्वारा कथित रूप से मजदूर से मारपीट करने पर आक्रोशित मजदूरों ने काम बंद कर दिया। गत रात्रि 12 बजे से मंगलवार दोपहर करीब एक बजे तक मंडी में फसल उतरना, तुलाई और लोडिंग से संबंधित कोई काम नहीं हो पाया। मजदूरों का आरोप था कि आधी रात में एक व्यापारी ने काम कर रहे मजदूर को थप्पड़ मारे और गाली गलौज किया। मंगलवार सुबह एकत्रित हुए मजदूरों ने नारेबाजी कर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जय भगवान ने मजदूरों से बात कर हरसंभव कार्रवाई का आश्वासन दिया। मजदूरों के काम बंद करने पर मंडी में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। बाद दोपहर अनाज मंडी प्रधान सुरेंद्र नंबरदार ढूंडवा व उप प्रधान प्रमोद कंसल व्यापारियों के साथ मजदूरों को समझाने के लिए पहुंचे। मजदूरों का कहना था कि जब तक व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे मंडी में काम नहीं करेंगे।
मंडी प्रधान की अध्यक्षता में व्यापारियों और मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल में काफी देर बैठक चली। इसमें व्यापारी के माफी मांगे जाने पर मजदूर काम पर लौट गए।

Advertisement
Advertisement