नकदी व आभूषण वाला पर्स मालिक को लौटा कर बस चालक ने दिखाई ईमानदारी
मंडी अटेली, 11 अक्तूबर (निस)
हरियाणा रोडवेज की बस में नकदी व आभूषण वाले पर्स को उसके मालिक को लौटा कर अटेली खंड के गांव के चालक सुदेश मास्टर ने ईमानदारी का परिचय दिया है। गांव डेरोली निवासी जयसिंह व उसकी लड़की ने 8 अक्तूबर को नारनौल से रेवाड़ी के लिए हरियाणा रोडवेज की बस पकड़ी थी। बस में उस दिन एक पर्स छूट गया जिसमें 35,500 व आभूषण थे। यह पर्स सुदेश चालक ने नारनौल जीएम अनित कुमार को सूचना दे कर कार्यालय में जमा करवा दिया। पर्स में मिले दस्तावेजों के आधार पर उसके मालिक की पहचान कर शुक्रवार को रोडवेज कर्मियों की मौजूदगी में पर्स लौटाया गया। इस मौके पर चालक दीपक कुमार, परिचालक संजय व अन्य रोडवेज कर्मी मौजूद रहे। जीएम अनित कुमार ने चालक की ईमानदारी की प्रशंसा की तथा भविष्य में सवारियों व उनके सामान के प्रति इसी के आचरण को अपनाने की प्रेरणा दी ताकि हरियाणा रोडवेज के प्रति आमजन का विश्वास मजबूत हो सके।