राम मंदिर जैसा भव्य होगा भवन एक साथ बैठ सकेंगे 7 हजार लोग
रोहतक, 24 सितंबर (हप्र)
पुराना आईटीआई मैदान में 14 अक्तूबर से शुरू होने वाले रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेले के लिए रविवार को भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर श्री रामलीला उत्सव कमेटी ने हवन किया। कमेटी प्रधान सुभाष तायल व राजेश जैन ने बताया कि रामलीला 26 अक्तूबर तक भगवान राम के राजतिलक तक चलेगी। दशहरा महोत्सव 24 अक्तूबर को मनाया जायेगा। रामलीला के लिये 120 गुणा 60 फुट का ऊंचा स्टेज बनाया जायेगा। अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के मंदिर की तर्ज पर दो मंजिला भवन बनाया जायेगा। इसमें 7 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। हवन एवं यज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा, बाबा कपिल पुरी, बाबा विश्वेश्वरानंद, बाबा करणपुरी, मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय बंसल, कमेटी के प्रधान सुभाष तायल, राजेश जैन, विजय तायल, विनोद जैन, विमल मिनोचा मौजूद रहे। इस अवसर पर शंकर लाल गर्ग, जयभगवान ऐरन, गुलशन निझावन, वरुण सिंगल, मनोज जिंदल, उमा गोयल, संतोष, मनोज जिंदल, सुनील बल्ली, विजय बाबा, राजेश गुप्ता, रामकुमार पंचाल, रमेश रोहिल्ला, अमित गुप्ता, कुलदीप गुप्ता मौजूद थे।