For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘बजट युवाओं, किसानों, मज़दूरों के लिए निराशा लेकर आया’

10:29 AM Jul 25, 2024 IST
‘बजट युवाओं  किसानों  मज़दूरों के लिए निराशा लेकर आया’
कलायत के गांव रामगढ़ पांडवा में बुधवार को आयोिजत जनसभा को संबोधित करती महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनीता ढुल बड़सीकरी। -निस
Advertisement

कलायत (निस)

महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनीता ढुल बड़सीकरी ने गांव रामगढ़ की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के इस बजट में महंगाई को कम करने व प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादे पर कुछ खास देखने को नहीं मिला। युवा वर्ग रोजगार व व्यापार के लिए सरकार से गारंटी की उम्मीद लगाए बैठा है, लेकिन मिला झूठ का झुनझुना। किसान की आय दुगनी होने पर, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व रोजगार का सपना पूरा होने पर ही भारत विकसित भारत बन सकता है न कि झूठे जुमले देने पर। उन्होंने कहा कि भाजपा बात नारी शक्ति की करती है, लेकिन बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने तीसरे कार्यकाल मेें महिलाओं के लिए कुछ देखने को नहीं मिला। ऑनलाइन बढ़ते व्यापार के कारण बाजार में बैठे दुकानदार का व्यापार घट रहा है, इस पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया, जीएसटी से व्यापारी परेशान है। हरियाणा के लोगों को इस बजट में सिर्फ झुनझुना मिला है। इस मौके पर उनके साथ राजेश अम्बरसर, ज्ञानी साहरण, सुबे सिंह भुक्कल, संजय साहरण, बेदी सहारण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×