For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘बिजली न पानी, बदहाल सी हुई जींद की जिंदगानी’

08:39 AM Jul 26, 2024 IST
‘बिजली न पानी  बदहाल सी हुई जींद की जिंदगानी’
Advertisement

ओवरलोड हुआ विद्युत निगम का सिस्टम

दलेर सिंह/ हप्र
जींद (जुलाना), 25 जुलाई
क्षेत्र में बारिश न होने के कारण जहां खेतों में फसलें सूख रही हैं, वहीं जलघरों में पानी की कमी के चलते पेयजल आपूर्ति में बाधा आ रही है। बिजली व पानी की कमी के चलते जींद के लोगों की जिंदगानी बदहाल सी नजर आ रही है। बारिश न होने के कारण बिजली निगम की भी परेशानी बढ़ गई है। भीषण गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से विद्युत विभाग का सिस्टम ओवरलोड हो गया है। इसके कारण फ्यूज, कंडक्टर उड़ने और ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। पिछले दो-तीन दिनों से रात के समय शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र की बिजली गुल रहती है। बार-बार कट लगते हैं। जींद शहर में अर्बन एस्टेट, डिफेंस कॉलोनी, विजय नगर, मेन बाजार, ओमनगर, न्यू कृष्णा कॉलोनी समेत कई इलाकों में निरंतर बिजली बाधित हो रही है। बिजली निगम सर्कल में आए दिन निरतंर शिकायतें आ रही हैं। कई इलाकों में कम वोल्टेज के कारण कोई भी बिजली उपकरण काम नहीं कर पा रहे। ऐसे में खासकर बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को गर्मी के कारण परेशान होना रहा है। जिले में बिजली खपत लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण निगम का सिस्टम ओवरलोड हो रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार जींद जिला में 24 जुलाई को 121.16 लाख यूनिट की खपत हुई। पिछले एक सप्ताह से जिलाभर में एक करोड़ से ज्यादा बिजली यूनिट की खपत हो रही है। फिलहाल धान की बिजाई का सीजन चल रहा है, जिसको लेकर खेतों में पानी की जरूरत है। धान के खेतों में पानी भरने के लिए खेतों में दिन-रात सबमर्सिबल चलाए जा रहे हैं, जिसके कारण बिजली की खपत बढ़ गई है। अनेक गांवों में रात को भी बिजली गायब हो जाती है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी में रात गुजारनी पड़ रही है। बुधवार रात को फरैण कलां, दनौदा, कर्मगढ़, भीखेवाला, कलौदा कलां, नेहरा, अमरगढ़ समेत कई गांवों में बिजली चली गई। कई घंटे बाद कुछ गांव में तो सुचारू हो गयी लेकिन कई गांव में बिजली की वोल्टेज बेहद कम थी, जिसके कारण बिजली उपकरण भी जवाब दे गए थे। संबंधित बिजली घरों में शिकायत की गई,लेकिन फिर भी समाधान नहीं हो पाया।
''बिजली खपत बढ़ने के चलते ओवरलोड की समस्या हो गई है, जिससे बार-बार फ्यूज उड़ रहे हैं, ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। सूचना मिलने पर शिकायत के समाधान को लेकर कर्मचारी को मौके पर भेजा जाता है। निगम के शिकायत केंद्रों के कर्मचारियों को सख्त तौर पर निर्देश हैं कि वह डयूटी लग्नशील होकर करें।''  -जितेंद्र ढुल, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम, जींद
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×