26 दिन से फ्रीजर में रखा युवक का शव
08:37 AM Jan 09, 2025 IST
Advertisement
कनीना (निस)
Advertisement
26 वर्षीय युवक माेहित के शव का 26 दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं किया गया। प्रशासन कार्रवाई नहीं करता और परिजन अंतिम संस्कार नहीं करते। मोहित ने 13 दिसंबर 2024 को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी सूचना मिलने पर कनीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 14 दिसंबर को कनीना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया था। युवक के पिता कैलाश चंद प्रदेश के पूर्व मंत्री सहित 8 व्यक्तियों विरुध कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। पुलिस साक्ष्य उपलब्ध करवाने की बात कह रही है। कैलाशचंद कह चुके हैं कि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे सात दिन बाद घर छोड़कर परिवार के साथ जंगल में निकल जाएगें। मृतक की माता नीलम देवी ने दो दिन की चेतावनी देते हुए कार्रवाई की मांग की। 26 दिन से शव एसडीएच कनीना के फ्रीजर में रखा हुआ है।
Advertisement
Advertisement