मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ड्रेन में डूबी कार में मिला लापता युवक का शव

07:06 AM Sep 06, 2024 IST

सोनीपत, 5 सितंबर (हप्र)
रक्षाबंधन पर पत्नी को मायके छोड़ने गए बढ़मलिक गांव के युवक का शव केएमपी के पास से गुजर रही ड्रेन में उनकी कार के अंदर मिला है। परिजनों ने थाना राई में युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। अब 18 दिन बाद शव मिलने से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। थाना राई पुलिस मामले की जांच कर रही है। बढ़खालसा गांव का रहने वाला प्रमोद 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर पत्नी को छोडऩे के लिए उनके मायके गया था। पत्नी को छोडक़र वह वापस गांव के लिए चला, लेकिन घर नहीं पहुंचा था। बाद में परिजनों ने प्रमोद के लापता होने की शिकायत राई थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बृहस्पतिवार को ड्रेन में कार डूबी देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवा कर कार को बाहर निकलवाया तो उसमें एक युवक की गला सड़ा शव मिला। जिसकी पहचान बढख़ालसा के रहने वाले प्रमोद के रूप में हुई है।
आशंका जताई जा रही है कि पत्नी को मायके छोडक़र वापस लौटते समय कार अनियंत्रित होकर ड्रेन में गिर गई, जिससे प्रमोद की मौत हुई है। हालांकि थाना राई पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement