जुलाना में करसोला चौक पर मिला अधेड़ का शव
08:02 AM Dec 31, 2024 IST
जींद (जुलाना) (हप्र)
Advertisement
जुलाना कस्बे के करसोला चौक पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला। इसकी सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। यूपी के समसपुर निवासी 48 वर्षीय हरिओम रोहतक में कार्य कर रहा था। वह किसी काम से जुलाना आया हुआ था। बीती रात उसका करसोला चौक पर शव मिला तो राहगीरों ने इसकी सूचना जुलाना पुलिस को दी। मंडी चौकी इंचार्ज मोनिका ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करसोला चौक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement