‘भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों से की वादाखिलाफी’
कैथल, 19 अगस्त (हप्र)
पराली प्रबंधन की राशि की मांग को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने ढांड स्थित कार्यालय में युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ढांड के नेतृत्व में सरकार विरोधी नारेबाजी की। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता राजीव आर्य ने कहा कि भाजपा की सरकार ने किसानों के साथ हमेशा से ही वायदाखिलाफी का काम किया है। पराली प्रबंधन के नाम पर किसानों से ऑनलाइन आवेदन लेने के 11 माह बीत जाने के बावजूद आज तक एक फूटी कौड़ी भी उनके खाते में नही आई है। जिससे प्रदेश का किसान सरकार की नीतियों को कोस रहा है और किसानों के सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा आर्य ने कहा कि गत वर्ष सरकार ने किसानों से आग्रह किया था कि पर्यावरण का बनाए रखने में सहयोग करें और खेतों में धान के अवशेष में आग ना लगाए। बल्कि धान के अवशेष से गांठ बनवाकर प्रयोग में लाएं। किसानों ने सरकार की बात को मानते हुए धान के अवशेषों में आग लगाने की बजाए अन्य विकल्पों को चुना लेकिन सरकार ने पराली प्रबंधन के नाम पर 1000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से सहायता राशि नही डाली है। जिससे प्रदेश के किसानों में सरकार के इस प्रकार के रवैये के प्रति गहरा रोष है।
इस बारे में सहायक कृषि अभियंता जगदीश से बात की तो उन्होंने कहा कि 9 करोड़ रुपए लोकसभा चुनाव के बाद आए थे। जिन्हें किसानों के खाते में डाल दिया गया था। 12 करोड़ रुपए के बिल बनाकर ट्रेजरी में भेजे हुए है। शीघ्र ही किसानों के खाते में उन्हें भी डाल दिया जाएगा।