मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों को बदनाम करने की कोशिश निंदनीय : किसान नेता

08:24 AM May 13, 2024 IST
पानीपत किसान भवन में नैना चौटाला द्वारा दिये बयान पर पत्रकारों से बातचीत करते किसान नेता। -हप्र

पानीपत, 12 मई(हप्र)
पानीपत जिला के किसान नेताओं ने हिसार लोकसभा से जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला द्वारा उचाना हलके के गांव में किसानों को लेकर दिये गये बयान कि किसान नेता बहू-बेटियों का अपमान करते हैं, की रविवार को किसान भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कड़े शब्दों में निंदा की है।
पानीपत किसान भवन में प्रधान सूरजभान रावल, भाकियू के पूर्व जिला प्रधान जयकरण कादियान व चूहड़ सिंह रावल ने संयुक्त रूप कहा कि जिस तरह से नैना चौटाला के काफिले को रोक करके बदसलूकी की गई, उसकी वे निंदा करते है और लोकतंत्र के अंदर सभी को अपनी बात रखने का हक है। किसी भी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा गांव में आकर वोट मांगना उसका अधिकार है, लेकिन जिस तरह से नैना चौटाला द्वारा इस घटना को लेकर किसानों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, वह सरासर गलत है। किसानों को बदनाम करके नैना चौटाला सहानुभूति के आधार पर लोगों के वोट लेना चाहती हैं, पर उनके ऐसे मंसूबे कभी पूरे नहीं होगे। किसान नेताओं ने कहा कि किसानों ने तो सदैव महिलाओं व बहन, बेटियों का सम्मान किया है। दिल्ली में धरने पर बैठी महिला पहलवानों से जब बदसलूकी की गई, तब भी किसान उनके साथ खड़े थे। किसान नेताओं ने कहा कि अनेक स्थानों पर भाजपा व जजपा प्रत्याशियों का विरोध किया जा रहा है, लेकिन वे विरोध करने वाले लोगों से अपील करते हैं कि प्रजातंत्र में सभी को वोट मांगने का हक है और किसी भी प्रत्याशी का विरोध नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 25 मई अब नजदीक आ चुकी है और किसानों पर लाठी-डंडे चलवाने वालों को अब वोट की चोट से जवाब देना है। इस अवसर पर पूर्व जिला महासचिव रिशीपाल नांदल जाटल, ब्लाक प्रधान देशराज, राजबीर सींक, रामकिशन, कृष्ण नारा, ईश्वर सिंह, दयानंद राठी व आजाद सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement