कांग्रेस के पक्ष में था माहौल, नतीजे बेहद आश्चर्यजनक : भूपेंद्र हुड्डा
रोहतक 8 अक्तूबर, (निस)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के जो नतीजे सामने आए हैं, वह अचंभित करने वाले और आश्चर्यजनक हैं। कांग्रेस ही नहीं बल्कि भाजपा भी इन नतीजों से अचंभित है। मतगणना के दौरान ईवीएम में बैटरी व लोडिंग सहित कई तरह की शिकायतें सामने आई, जिनके बारे में चुनाव आयोग को लिखा गया है। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से कांग्रेस का माहौल था और प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से परेशान हो चुकी थी। पूर्व सीएम हुड्डा मंगलवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन है और जो फैसला आया है, उसका विश्लेषण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा है और पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं थी। गुटबाजी तो भाजपा में थी। रामबिलास शर्मा का टिकट कटने के बाद वे प्रचार करने तक नहीं आए। दरअसल, एग्जिट पोल में दर्शाए गए परिणामों के बाद कांग्रेस पूरी तरह से आश्वस्त थी कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ उसकी सरकार बन रही है, लेकिन मंगलवार को आए नतीजों ने सबको चौंका दिया।