For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘आरएसएस कर रहा पंजाब-हरियाणा के भाईचारे को तोड़ने की कोशिश’

12:05 PM Nov 11, 2024 IST
‘आरएसएस कर रहा पंजाब हरियाणा के भाईचारे को तोड़ने की कोशिश’
रोहतक में रविवार को कनाडा की घटना को लेकर बैठक करते पंजाब व हरियाणा के खाप और किसान संगठन प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 10 नवंबर (हप्र)
कनाडा में हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थकों और हिंदू महासभा के प्रतिनिधियों के बीच हुई घटना के बाद पंजाब व हरियाणा के खाप और किसान संगठन प्रतिनिधि एकजुट हो गए हैं। खाप व किसान संगठन प्रतिनिधियों की रविवार को रोहतक में बैठक हुई। बैठक का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह दूहन ने यूनियनिस्ट सिख मिशन के बैनर तले किया। बैठक में पंजाब की सिख जत्थेबंदियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान खाप व किसान संगठन प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को निशाने पर लिया तथा पंजाब और हरियाणा के भाईचारे को तोड़ने का आरोप लगाया। साथ ही, कनाडा सरकार से मांग की कि कनाडा में पढ़ने के लिए जाने वाले विद्यार्थियों के लिए नियमों में ढील दी जाए। खाप प्रतिनिधियों ने बताया कि 3 नवंबर को कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थकों और हिंदू महासभा के प्रतिनिधियों के बीच झड़प हो गई थी।
पंजाब से आए किसान नेता अजय पाल सिंह ने कहा कि कनाडा में हुई घटना के बाद पंजाब और हरियाणा के भाईचारे को बांटने का प्रयास किया जा रहा है, जो सही नहीं है। पंजाब और हरियाणा का भाईचारा सदैव कायम रहेगा, लेकिन आरएसएस जैसी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है। धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ ने आरएसएस पर कनाडा में जाकर साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि झूठ के सहारे भाईचारे को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। कादियान खाप के प्रवक्ता अतर सिंह कादियान ने कहा कि कनाडा सरकार से निवेदन है कि इस मुद्दे को सही तरीके से हल निकाले।
किसान यूनियन की महिला नेता मोनिका नैन ने कहा कि कनाडा में धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है, जिससे पंजाब और हरियाणा का भाईचारा खत्म हो। इसके पीछे आरएसएस है। खाप नेता प्रदीप हुड्डा ने आरोप लगाया कि सरकार अलग-अलग तरीके से भाईचारे को तोड़ने का काम कर रही है। इस मौके पर निर्मल सिंह, अमरजीत कपूर उर्फ नीटू सरदार, चंचल नांदल, विक्की सिंह, जयकंवार बुधवार, देवराज नांदल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement