जुलाना मंडी में धान की आवक हुई तेज, उठान धीमा
जींद (जुलाना), 12 नवंबर (हप्र)
जींद-रोहतक मार्ग पर स्थित जुलाना की नई अनाज मंडी में धान की आवक तेज गति से हो रही है। अब तक मंडी में लगभग 5 लाख 99510 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है,जबकि पिछले वर्ष अब तक 8 लाख 5 हजार 326 क्विंटल धान की आवक हो चुकी थी।
जुलाना क्षेत्र के धान की बिजाई पछेती होने के कारण अब कटाई शुरू हुई है। कटाई शुरू होते ही मंडी में धान की आवक तेज हो गई,लेकिन उठान का काम धीमा होने के कारण मंडी धान से अट गई है। जुलाना की नई अनाज मंडी में ज्यादातर धान 1509 और 1121 किस्म की आवक हो रही है। धान 1509 किस्म के भाव की बात करें तो धान 1509 के भाव 2750 रुपये से लेकर 2910 प्रति क्विंटल के रेट से भाव लगाए जा रहे हैं। धान की किस्म 1121 के भाव 3410 रुपये से लेकर 4210 रुपये तक किसानों को मिल रहे हैं। जो कि यह भाव पिछले साल के मुकाबले काफी कम है।
जुलाना की नई अनाज मंडी में धान की आवक तेज होने के कारण जींद-रोहतक मार्ग पर लंबा वाहनों का जाम लग रहा है। हालांकि आढ़तियों ने नियम बनाया है कि सप्ताह में एक दिन मंडी में खरीद का काम बंद किया जाएगा,ताकि मंडी से उठान का कार्य हो सके। मंगलवार को नई अनाज मंडी में सैकड़ों किसान धान की फसल लेकर पहुंचे,जिसके चलते मंडी के सामने जींद-रोहतक मार्ग पर दोनों तरफ करीब तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। जाम को खुलवाने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
"जुलाना की नई अनाज मंडी में किसानों के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसी भी किसान को मंडी में फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आएगी। मंडी में बिजली पानी और सफाई का विशेष प्रबंध किया गया है।"
-कोमिला,सचिव,मार्केट कमेटी जुलाना।