हवन-यज्ञ के साथ गुर्जर कन्या विद्या मंदिर देवधर का वार्षिकोत्सव शुरू
जगाधरी/ छछरौली, 25 अक्तूबर (हप्र/ निस)
गुर्जर कन्या विद्या मंदिर देवधर के 36वें वार्षिकोत्सव एवं ऋग्वेद पारायण महायज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को हवन व भजन उपदेश के साथ किया गया। इस मौके पर गुरुकुल की छात्राओं द्वारा मंत्र उच्चारण कर हवन पूजन किया गया। वार्षिक उत्सव का समापन 27 अक्तूबर को होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुजर होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति शिवपाल चौधरी द्वारा की जाएगी। इस मौके पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन भोपाल खदरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
यज्ञोपरांत गुर्जर कन्या विद्या मंदिर की छात्राओं ने प्रभु नाम के अमृत रस का सुंदर भजन प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। भजनोपदेशक संदीप ने ‘’हंस-हंस के जीया करो वेद का अमृत पीया करो’’ सुंदर भजन प्रस्तुत किया। स्वामी दयानंद के समाज सुधार कार्यों का वर्णन कर सभी को जागरूक किया। यज्ञ की ब्रह्मा आचार्य दीप्ति ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें प्रत्येक क्षण ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए। उन्होंने वेदमंत्र, स्वस्ति पंथामनु चरेम का अर्थ बताते हुए कहा कि वेद में हमें शिक्षा दी गयी है कि कल्याण के मार्ग पर चलें व सबकी सहायता करें। आपस में द्वेष की भावना न रखें। उन्होंने कहा कि जब हम धर्म के मार्ग पर नहीं चलते तब तक समाज में अशांति रहती है। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक पदमश्री ओमप्रकाश गांधी, नरेंद्र कुमार, संस्थान की निदेशिका शकुंतला वर्मा, कॉलेज प्रिंसिपल डा. ममता शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल पूनम ढांडे, आचार्या वेदिका, अचार्या आर्याषा, प्रतिभा आदि उपस्थित रहे।