For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

व्यापारियों का गुस्सा हुआ शांत, खोला बाजार

08:37 AM Nov 15, 2024 IST
व्यापारियों का गुस्सा हुआ शांत  खोला बाजार
रेवाड़ी के मोती चौक पर बृहस्पतिवार को व्यापारियों से बातचीत करतीं नप चेयरपर्सन पूनम यादव व भाजपा जिलाध्यक्षा वंदना पोपली। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 14 नवंबर (हप्र)
नगर के मोती चौक पर अतिक्रमण हटाने को लेकर बुधवार को नप अधिकारियों द्वारा की गई अभद्रता व तकरारबाजी के विरोध में व्यापारियों द्वारा बंद किया गया बाजार बृहस्पतिवार को खुल गया। व्यापारियों का गुस्सा उस समय शांत हुआ, जब मामले को निपटाने के लिए नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव स्वयं बाजार पहुुंची। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली भी थीं। अतिक्रमण हटाने वाली टीम की तरफ से चेयरपर्सन द्वारा माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया। जानकारी के अनुसार नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार को मोती चौक बाजार पहुंची। जहां व्यापारियों व टीम के बीच तकरारबाजी हो गई थी। व्यापारियों का कहना था कि पीली पट्टी के अंदर रखा सामान भी जबरन उठाया जा रहा था। अधिकारियों ने उनके साथ अभद्रता भी की। यहां तक कि भाजपा नेता अमित यादव का भी चालान काट दिया गया जिसके विरोध में बुधवार को बाजार बंद रखा गया और बृहस्पतिवार को भी बाजार बंद रहा। व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव स्वयं मोती चौक बाजार पहुंची और व्यापारियों से सुलह सफाई का प्रयास किया। दोनों पक्षों में हुई सकारात्मक बातचीत के बाद गुस्साए व्यापारियों ने बाजार खोल दिया।
भाजपा नेता अमित यादव ने कहा कि चेयरपर्सन के आने के बाद मामला सुलझ गया है। माफी मांगने के बाद बाजार खोल दिये गए हैं। चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि अतिक्रमण हटाने के समय हमारी टीम व व्यापारियों के बीच कहासुनी हो गई थी। गलत फहमी दूर करने के लिए वह यहां आई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण सभी के सहयोग से हट सकता है। इसमें व्यापारियों को भी सहयोग करना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली ने कहा कि दोनों पक्षों में बातचीत के बाद समस्या का समाधान हो गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। इस मौके पर व्यापारी रत्नेश बंसल, सतेन्द्र कुमार, दिनेश कपूर, रमेश मित्तल, राजीव आहुजा सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement