10 घंटे देरी से जींद जंक्शन पहुंची अंडमान एक्सप्रेस
जींद(जुलाना), 14 नवंबर(हप्र)
लगातार पिछले तीन दिनों से पड़ रही गहरी धुंध का सीधा असर आम जनजीवन के साथ-साथ ट्रेनों के आवागमन पर भी पड़ने लगा है। बृहस्पतिवार को धुंध के कारण पैसेंजर समेत दस एक्सप्रेस ट्रेन काफी लेट हो गयीं। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम 18 बजकर 17 मिनट की बजाय 24 बजकर दस मिनट पर और 16031 अंडमान एक्सप्रेस दस घंटे की देरी से जींद जंक्शन पर पहुंची। डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली 15909 अपने निर्धारित समय से छह घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा फिरोजपुर की तरफ से आने वाली 14624 छिंदवाड़ा एक्सप्रेस दस बजकर 50 मिनट पर जींद जंक्शन पहुंची। 11450 जबलपुर एक्सप्रेस दस बजकर 45 मिनट की बजाय 11 बजकर 24 मिनट पर जींद पहुंची। 12482 दिल्ली-श्रीगंगानगर इंटरसिटी भी 11 बजकर 38 मिनट पर पहुंची। 04084 हिसार-जींद पैसेंजर 37 मिनट की देरी से जींद पहुंची। इसके अलावा 14623 छिंदवाड़ा इंटरसिटी अपने निर्धारित समय पांच बजकर 59 मिनट की बजाय नौ बजे जींद जंक्शन पहुंची। इसी तरह से 15743 फरक्का एक्सप्रेस साढ़े आठ की बजाय नौ बजकर 55 मिनट पर, 20409 दिल्ली-बठिंडा सुपरफास्ट नौ बजकर 39 मिनट की बजाय दस बजकर 12 मिनट पर, 12481 श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 बजकर 18 मिनट की बजाय 16 बजकर 27 मिनट पर जींद जंक्शन पहुंची।
धुंध का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को आठ से दस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट हो गई है। धुंध के कारण ट्रेनों का लेट होना स्वाभाविक है।
-जेएस कुंडू, अधीक्षक, रेलवे जंक्शन जींद।