For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोहरे में रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर, कई घायल

08:38 AM Nov 15, 2024 IST
कोहरे में रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर  कई घायल
हांसी-चंडीगढ़ मार्ग पर बृहस्पतिवार को माजरा प्याऊ के पास बस व ट्रक की टक्कर का दृश्य।-निस
Advertisement

नारनौंद, 14 नवंबर (निस)
हांसी-चंडीगढ़ मार्ग पर गांव माजरा प्याऊ पर घने कोहरे के कारण बस के ड्राइवर की कथित लापरवाही से बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी की बस व ट्रक के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार दर्जनों यात्री और ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को राहगीरों व पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल तक पहुंचा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको हिसार रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सुबह हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की बस गांव थुराना से पेटवाड़ वाया डाटा होते हुए हिसार जा रही थी। इसमें नारनौंद से काफी सवारियां मजदूरी करने के लिए जा रही थीं। जब बस माजरा प्याऊ के पास पहुंची तो हांसी की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। घने कोहरे के कारण दोनों की सीधी टक्कर हो गई। बस में सवार ड्राइवर और कंडक्टर सहित 25 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। इनमें नारनौंद निवासी धर्मवीर, गिना, रागिनी, अमित, चन्द्रा पत्नी मुकेश, नीलम, प्रमिला, प्रकाशो, अंगूरी, नितिन, शीला, कमलेश, संतरा, चंद्रा व राजथल निवासी सावित्री, केलो, मनोज, थुराना निवासी कृष्ण,अनिल, पाली निवासी विनोद, भैणी अमीरपुर निवासी सोनू, कापड़ों निवासी मनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंद्रभान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल लोगों को बस में से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज करके उनको हिसार रेफर कर दिया।

Advertisement

‘राॅन्ग साइड आ रही थी बस’

गंभीर रूप से घायल हांसी निवासी ट्रक ड्राइवर कृष्ण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि नारनौंद की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस का ड्राइवर थुराना निवासी अनिल बस को तेज गति से चला रहा था। उसने राॅन्ग साइड आकर ट्रक में सीधी टक्कर मार दी। थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं। ट्रक ड्राइवर के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक रोडवेज बस के चालक और परिचालक से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement