मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य : राम कुमार चौधरी

07:37 AM Dec 18, 2024 IST
featuredImage featuredImage
दून के विधायक राम कुमार चौधरी मंगलवार को नालागढ़ के राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए।-निस

बीबीएन 17 दिसंबर(निस)
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की असीमित ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। राम कुमार चौधरी आज नालागढ़ स्थित राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता के शुभारम्भ के उपरांत उपस्थित छात्रों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित कर रहे थे। इस तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता में 17 महाविद्यालयों के लगभग 150 छात्र भाग ले रहे हैं।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में जहां विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर शिक्षा अधोसंरचना को मज़बूत किया जा रहा है वहीं युवाओं को बेहतर खेल सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य में चरणबद्ध आधार पर खेल स्टेडियम निर्मित किए जा रहे हैं।
उन्होंने नालागढ़ में लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत से हुउद्देशीय खेल परिसर के निर्माण की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। विधायक ने इस अवसर पर महाविद्यालय में 20 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित शूटिंग रेंज का लोकार्पण भी किया।
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने युवाओं से नशे से दूरी बनाने तथा खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ की प्रधानाचार्य डॉ. सपना संजय पंडित, नगर परिषद अध्यक्ष अधिवक्ता वंदना बंसल, अध्यापक, खिलाड़ी, छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement