For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़कों को पक्का करने की मिली अनुमति

06:53 AM Dec 26, 2024 IST
सड़कों को पक्का करने की मिली अनुमति
Advertisement

शिमला, 25 दिसंबर(हप्र)
हिमाचल प्रदेश में पीएमजीएसवाई चरण-एक के तहत बनी सड़कें जल्द ही चकाचक होंगी। केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल पर फिर से मेहरबान हुई है। केंद्र सरकार ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के उस अनुरोध को मान लिया है जिसमें प्रदेश सरकार ने पीएमसी चरण 4 के तहत पीएमजीएसवाई चरण एक की सड़कों को फिर से पक्का करने की इजाजत मांगी थी। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमदित्य सिंह ने नई सड़कों के साथ-साथ पुरानी सड़कों को पक्का करने का केंद्र सरकार से अनुरोध किया था।
विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को शिमला में कहा कि केंद्र सरकार के फैसले से राज्य में लगभग 1000 से 1500 किलोमीटर की सड़कें पक्की करने के काम को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में ग्रामीण सड़क नेटवर्क को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी और राज्य के खजाने से बोझ कम करने में मदद मिलेगी। मंत्री ने यह भी बताया कि पीएमजीएसवाई चरण-4 के तहत विभिन्न प्रावधानों से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त, बर्फबारी से प्रभावित सड़कों पर यातायात को सुचारू बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकांश अवरुद्ध सड़कों को समय पर फिर से खोल दिया गया है और प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त कार्यबल और मशीनरी तैनात की गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement