कृषि भूमि में भरे बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रशासन करेगा मुआयना
हथीन, 5 नवंबर (निस)
हथीन उपमंडल के करीब 20 गांवों की हजारों एकड़ कृषि योग्य जमीन में भरा बरसाती पानी निकाला जाएगा। पानी निकालने के बाद किसान गेहूं की बुआई कर सकेंगे। इस बारे में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। बुधवार को डिप्टी कमिश्नर डा. हरीश कुमार वशिष्ठ गांवों का दौरा कर पानी निकासी का जायजा लेंगे और मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी करेंगे। इस बारे में कृषि और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पूरा विवरण मांगा गया है। हथीन उपमंडल के गांव मंडकौला, मंढनाका, स्यरौली, कानौली, मंडौरी, मठेपुर, दुरेंची, छांयसा, मीरपुर, धीरनकी, रीबड़, बिघावली, आलूका, कौंडल सहित करीब 20 गांवों की हजारों एकड़ कृषि योग्य जमीन में अभी तक पानी भरा होने के कारण कारण किसान रवि फसल खासकर गेहूं, सरसों, जौ की बुआई नहीं कर सकेंगे। किसानों की इस समस्या को देखते हुए जिला उपायुक्त मंडकौला, मंढनका, कौंडल सहित अनेक गांवों का दौरा कर किसानों से वार्ता करेंगे। डिप्टी कमिश्नर डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि किसानों की कृषि योग्य जमीन में भरा पानी निकाला जाएगा। किसान नवंबर माह में जमीन की बुआई कर सकेंगे। इसके लिए गांवों का मुआयना काने के बाद तुरंत पानी निकासी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।