मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रशासन ने ढहाया धमाके से क्षतिग्रस्त मकान

10:01 AM Nov 06, 2024 IST
गुहला में मंगलवार को क्षतिग्रस्त मकान को गिराती जेसीबी। -निस

 

Advertisement

गुहला चीका, 5 नवंबर (निस)
चीका गांव के वार्ड नंबर तीन में धमाके से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए मकान को मंगलवार को गुहला प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अपनी देखरेख में गिरवा दिया। मकान को गिरवाते समय किसी प्रकार के जान माल का नुकसान न हो, इसके लिए नगर पालिका सचिव राजेश शर्मा, जेई खुशी राम व पुलिस के कई जवान मौके पर तैनात रहे। मकान के क्षतिग्रस्त होने के बाद पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों के यहां आसरा लिया हुआ है। मकान के मालिक बलजीत सिंह ने बताया कि अभी परिवार के पास रहने के लिए कोई स्थाई मकान नहीं है और पूरा परिवार पड़ोसियों के यहां आश्रय लिए हुए है।
बता दें कि सोमवार की सुबह लगभग तीन बजे चीका के वार्ड नंबर तीन निवासी बलवान सिंह के मकान में बड़ा धमका हुआ था और इस धमाके की वजह से गिरे मलबे में दबने से दो बच्चियों की मौत हो गई थी। धमका होने की असल वजह जानने के लिए गुहला प्रशासन ने फोरेंसिक टीम की मदद ली है। फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

Advertisement
Advertisement