23 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
हथीन (निस)
हत्या के मामले में पिछले 23 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी राजस्थान में चिकित्सा क्लिनिक चला रहा था। एसपी चंद्रमोहन के दिशानिर्देशन में हथीन एवीटी स्टाफ ने आरोपी को 7 जनवरी को गिरफ्तार किया। पुलिस पीआरओ संजय कादयान के मुताबिक साल 1995 की 29 जनवरी को आपसी कहासुनी के दौरान सिराजुद्दीन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के मामले में रशीद, जैकम, शहीद, उमर, शंकर और मौसम के खिलाफ केस दर्ज किया गया। अदालत ने साल 1997 में मुख्यारोपी रशीद को दोषी करार दिया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोषी रशीद ने हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट से 2001 में जमानत मिल गई। जमानत लेकर जेल से आने पर रशीद फरार हो गया। इस बारे में अदालत ने आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए तो पुलिस की तरफ से पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।