For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोना व नकदी चोरी की वारदात सुलझाते हुए आरोपी को किया काबू

06:21 AM Dec 19, 2024 IST
सोना व नकदी चोरी की वारदात सुलझाते हुए आरोपी को किया काबू
Advertisement

सिरसा, 18 दिसंबर (हप्र)
शहर थाना सिरसा पुलिस ने चोरी की वारदात को सुलझाते हुए एक यवुक को रानियां क्षेत्र से काबू करने में सफलता हासिल की है । शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बतलाया की पकड़े गए आरोपी की पहचान पवित्र सिंह उर्फ पिंटू निवासी गांव नकौड़ा तहसील रानियां जिला सिरसा के रूप में हुई है।उन्होंने बताया की शिकायतकर्ता गौरव निवासी कीर्ति नगर सिरसा ने बतलाया था कि बीती 21 फरवरी 2024 को अपने घर को ताला लगाकर शहर सिरसा गया हुआ था। जब 22 फरवरी की दोपहर को अपने घर वापस आकर देखा तो घर के ताले टूटे पड़े हुए मिले। जब उसने घर की अलमारी चैक की तो उसमें से 10/12 तोले सोने के जेवरात व 3 लाख रुपए कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया था । थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर शहर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर थाना में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । थाना प्रभारी ने बताया कि शहर थाना की एक पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पवित्र सिंह उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी, पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुए नकदी व सोने के आभूषण बरामद किए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement