मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डुप्लीकेट चाबी बनाने के बहाने घरों में चोरी का आरोपी काबू

07:53 AM Jan 19, 2025 IST

रेवाड़ी, 18 जनवरी (हप्र)
चौकी जगन गेट पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के एक आरोपी को काबू किया। वह यूपी के जिला सहारनपुर में चोरी की वारदातों में वांछित था। उसे थाना सदर बाजार पुलिस के सुपुर्द किया है। काबू किए गए आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के जिला गंधावरी के गांव बारिया निवासी राजेश सिंह के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ यूपी के जिला सहारनपुर के थाना सदर बाजार में चोरी का मामला दर्ज है। आरोपी ने थाना सदर बाजार क्षेत्र से साढ़े 4 लाख की चोरी की थी। जो इन मामलों में आरोपी राजेश सिंह काफी दिनों से फरार चल रहा था।
पूछताछ के दौरान राजेश सिंह ने बताया कि वह एमपी के इंदौर से 50 हजार रुपये, राजगढ़ में 40 हजार रुपये व गुजरात के अहमदाबाद में 35 हजार रुपये चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे चुका है। वह डुप्लीकेट चाबी बनाने का बहाना बनाकर घरों में घुसता था और चोरी करता था। जांचकर्ता एएसआई योगेश कुमार ने बताया कि आरोपी राजेश सिंह पंजाब के लुधियाना से रेवाड़ी आया था परंतु किसी वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Advertisement

Advertisement