मुख्यमंत्री ने नूंह में अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के दिए निर्देश
गुरुग्राम, 18 जनवरी (हप्र)
नूंह उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि करनाल में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विभिन्न मुद्दों के साथ जिला नूंह में अवैध खनन संबंधी मामले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम करने के निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला नूंह में अवैध खनन संबंधी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जाए।
बैठक के बाद खनन विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग ने खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिला प्रशासन के साथ मिलकर जिला नूंह में अवैध खनन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन सर्विलांस जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें।
इसके लिए संबंधित विभागों का एक सेल बनाया जाए, जो निरंतर अवैध खनन संबंधी गतिविधियों पर नजर रखेगा।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि जिला में अवैध खनन संबंधी गतिविधियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्ती से कार्य करेगा। दोषी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए इनफॉरसमेंट टीम को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं।