मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विदेश भेजने के नाम पर 42 लाख हड़पने का आरोपी काबू

10:32 AM Aug 04, 2024 IST

जींद, 3 अगस्त (हप्र)
इटली भेजने का झांसा देकर साढ़े 42 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने कैथल के चीका के वार्ड 14 निवासी संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि भेजे गए युवक की लीबिया में डोंकरों ने रुपयों की मांग को लेकर प्रताड़ित कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जिस युवक को डोंकी के माध्यम से इटली भेजा जा रहा था, उसकी 11 दिसंबर 2023 को मौत हो चुकी है। जींद के लोन गांव निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई विकास विदेश जाने का इच्छुक था, जिसको लेकर उनका संर्पक गांव बिधराना निवासी धोला तथा उसके जीजा गांव भैंसवाल निवासी नरेश से हुआ। दोनों ने उसके भाई को अस्ट्रेलिया भेजने के लिए 13 लाख रुपये ले लिए और फर्जी वीजा दे दिया। इसके चलते उसका भाई नहीं गया। इसके बाद दोनों ने उनकी मुलाकात चीका निवासी संदीप व देवेंद्र से करवाई, जिन्होंने इटली भेजने के नाम पर राशि तय की। दो फरवरी को उसके भाई विकास को दुबई सही कागजातों पर पहुंचाया, जिसके बाद गलत तरीके से लीबिया भेज दिया गया, जहां पर उसका भाई फंस गया। जहां पर उनसे और राशि वसूली गई। राशि नहीं देने पर उसके भाई को टॉर्चर किया गया, जिसके चलते उसकी भाई की 11 दिसंबर को मौत हो गई। दीपक ने आरोप लगाया कि चारों आरोपियों ने उनसे 42 लाख रुपये हड़प लिए और उसके भाई को फर्जी कागजातों पर दूसरे देश भेज दिया। पुलिस ने दीपक की शिकायत पर धोला, नरेश, संदीप, देवेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

Advertisement

Advertisement