युवती को एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर ठगने का आरोपी यूपी से गिरफ्तार
फतेहाबाद, 30 दिसंबर (हप्र)
एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर एक युवती से 1 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुधीर गौतम उर्फ अनुज निवासी खालिदपुर, जिला बहराइच, यूपी के रूप में हुई है।
आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 26 दिसंबर को गुरुनानकपुरा मोहल्ला फतेहाबाद निवासी सुरेन्द्र सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी लड़की सिमरन के पास फोन आया कि उसका सिलेक्शन विस्तारा एयरलाइंस में हो गया है। उसे सिक्योरिटी के तौर पर 15 हजार रुपये देने होंगे। इसके बाद सिमरन ने अपने एसबीआई बैंक खाते से माधव राम नामक व्यक्ति के खाते में 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद दोबारा सिमरन से इंश्योरेंस के नाम पर 20550 रुपये मांगे गए, जोकि उसने ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे मेल आई कि उसका आधा इंश्योरेंस हुआ है, उसे 20 हजार रुपये और जमा करवाने होंगे जोकि सिमरन ने जमा करवा दिए।
इसके बाद नवंबर, 2024 में केबिन अप्रूवल के नाम पर उससे 5490 रुपये मांगे तो सिमरन ने यह राशि भी भेज दी। इसके बाद अलग-अलग बहानों से साइबर ठगों ने उसकी लड़की से कुल 1 लाख 70 हजार 228 रुपये हड़प लिए, लेकिन नौकरी नहीं लगी।
इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। जांच अधिकारी एसआई सुमित ने आरोपी बारे सुराग जुटाते हुए उसे यूपी से गिरफ्तार कर लिया है।