For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हैंडलूम शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

09:09 AM Jan 07, 2025 IST
हैंडलूम शोरूम में लगी आग  लाखों का सामान जलकर राख
रोहतक में सोमवार को हैंडलूम शोरूम में लगी आग के बाद जलकर नष्ट हुआ सामान।- निस
Advertisement

रोहतक, 6 जनवरी (निस)
शीला बाईपास चौक से दिल्ली की तरफ जाने वाले रोड पर स्थित एक हैंडलूम शोरूम में अलसुबह भयंकर आग लग गई, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि जान की कोई हानि नहीं हुई। समय रहते शोरूम के ऊपरी तल पर बने होटल में रह रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना शोरूम मालिक व दमकल विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सोमवार अलसुबह ड्रीम डेकोर ए कम्पलीट हैंडलूम के नाम से शोरूम में अचानक आग लग गई। घटना का पता उस वक्त लगा जब शोरूम के ऊपरी तल पर बने एक होटल में कर्मचारियों को बिल्डिंग में धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। यह देखकर होटल में भगदड़ मच गई और होटल में रूके सभी लोग भाग कर नीचे आए और इसी सूचना तुरंत दमकल विभाग व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और हैंडलूम शोरूम में लगी आग पर काबू पाया। शोरूम मालिक विपुल ने बताया कि अलुसबह उसे सूचना मिली कि शोरूम मे भयंकर आग लग गई है, सूचना पाकर वह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है। शोरूम मालिक ने बताया कि आग लगने से लाखों रूपये का भारी नुकसान है। पीडित ने प्रशासन से मदद की भी गुहार लगाई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement