मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विद्युत मित्र कार्ड व इलेक्ट्रिक स्कूटी देने के नाम पर 7 करोड़ की ठगी का आरोपी काबू

07:39 AM Nov 20, 2024 IST

सोनीपत, 19 नवंबर (हप्र)
विद्युत मित्र कार्ड व इलेक्ट्रिक स्कूटी देने के नाम पर 1935 लोगों से 7 करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पानीपत की गणपति कॉलोनी का बिजेंद्र कुमार है।
पानीपत के विकास नगर निवासी बिजेंद्र सिंह ने 30 जनवरी को पुलिस को बताया था कि नवंबर, 2022 में उनकी मुलाकात पानीपत में बिजेंद्र कुमार के साथ हुई थी। उसने खुद को हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड का पूरे हरियाणा का डीलर बताया था। उसने बताया था कि उनकी कंपनी का कार्यालय गुरुग्राम में सोहना रोड पर सेक्टर -49 में है। उसके साथ पानीपत का आशु उर्फ आशीष जैन भी था। वह उन्हें गुरुग्राम में अपने कार्यालय में ले गए थे। सोहना रोड पर ले गया। उन्होंने बताया था कि वह इलेक्ट्रिक स्कूटर व विद्युत मित्रा कार्ड का बिजनेस करते हैं। विद्युत मित्रा कार्ड प्रयोग करने से 15 से 30 फीसदी तक बिजली खपत कम होती है। साथ में 10 वर्ष तक 500 रुपये प्रति माह सब्सिडी मिलती है।
उन्होंने बताया था कि उनकी कंपनी हिंदुस्तान एनर्जी सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड भारत सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त है। झांसे में लेकर उनसे लाखों रुपये ले लिए गए। बाद में पता लगा कि वह करीब 1600 लोगों को विद्युत मित्र कार्ड के नाम पर रुपये ले चुके हैं। साथ ही 335 लोगों को स्कूटी देने के नाम पर रुपये लिए गए। करीब 7 करोड़ की ठगी हुई है। मामले में पुलिस ने अब बिजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement