मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फर्जी फेसबुक आईडी पर लालच देकर ठगी का आरोपी काबू

10:41 AM Oct 26, 2024 IST

हथीन, 25 अक्तूबर (निस)
असल पहचान छिपाकर फर्जी फेसबुक आईडी पर प्लास्टिक ड्रम व पॉलिथीन बेचने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने हथीन के गांव रूपडाका से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक फोन बरामद किया है। फोन में दो फर्जी फेसबुक आईडी पाई गई हैं। फोन सिम असम के भजन मुंडा के नाम पर एक्टीवेट है। आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी करने का केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की गांव रूपडाका निवासी आमिर खान मोबाइल में फर्जी सिम और फर्जी फेसबुक अकाउंट पर प्लास्टिक ड्रम और पालिथीन बेचने के नाम पर विज्ञापन अपलो कर लोगों के साथ ठगी करता है।

Advertisement

Advertisement