महिला यात्री के बैग से जेवरात व नकदी चोरी का फरार आरोपी 3 साल बाद काबू
रेवाड़ी, 7 अक्तूबर (हप्र)
रेवाड़ी की बस स्टैंड चौकी पुलिस ने महिला यात्री के बैग से जेवरात व नकदी चोरी करने मामले में तीन साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला हापुड़ के गांव हैदरनगर के अजित उर्फ अजय के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला रामगली रेवाड़ी की उषा अग्रवाल ने अपनी शिकायत में दी थी कि 10 जुलाई 2021 को उसने बस स्टेंड जाने के लिए एक ऑटो बुलाया था। उसने बस स्टेंड पहुंचकर बाहर सड़क पर ऑटो वाले को फल लाने के लिए कहा और बैग से 200 रुपये निकालकर ऑटो वाले को दिए थे। जो उसके बैग में एक सोने की चेन, लॉकेट, एक सेट कानों के झुमके, तीन सोने की अंगूठी व 15 हजार रुपये नकद थे। ऑटो में 3-4 व्यक्ति, बच्चे और एक औरत भी सवार थी। वह बस स्टैण्ड के बाहर से ही बस पकड़कर गुरुग्राम चली गई थी। गुरुग्राम पहुंच कर जब उसने अपना बैग चैक किया तो उसमे जेवरात एवं नकदी गायब थे। पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त आरोपी अजित उर्फ अजय को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।