मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

17 दिनों से मोती महल के सामने चल रहा किसानों का धरना खत्म

07:38 AM Nov 04, 2024 IST
पटियाला में धरने के समापन पर किसानों को संबोधित करते जोगिंदर सिंह उगराहां। -निस

संगरूर, 3 नवंबर‌ (निस)
धान खरीद और उठान की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) द्वारा भाजपा नेता प्रणीत कौर के आवास मोती बाग पैलेस, पटियाला के बाहर जारी धरना 17 दिनों के बाद आज समाप्त कर दिया गया। समापन अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि डीएपी की पूर्ति, शेष जीरी की खरीद और अन्य मांगों को लेकर संघर्ष का अगला रूप लेने के लिए मोती महल के सामने चल रहा धरना संपन्न हो गया है।
यूनियन के संगठन सचिव मास्टर बलराज जोशी ने बताया कि आज समापन समारोह में अमरीक घग्गा, निशान सिंह तलवंडी, सुखविंदर कौर ककराला, मनदीप कौर बरन, मनप्रीत, सुखविंदर, दविंदर सील, हरदेव घग्गा, जगमेल गाजेवास, जसदेव नूगी, हरदीप द्रौली आदि उपस्थित हुए। इस तरह संगरूर, मालेरकोटला और मानसा जिलों में आप विधायकों और मंत्रियों के घरों के सामने धान की निर्बाध खरीद और भुगतान की मांगों को लेकर केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ जारी धरने आज समाप्त हो गए हैं। संगठन ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ मजबूत संघर्ष छेड़ने के लिए 4 नवंबर से उपचुनाव क्षेत्रों में भाजपा और आप उम्मीदवारों के घरों और कार्यालयों के सामने धरना देने का फैसला किया है। संगठन ने टोल प्लाजा पर चल रहे टोल फ्री मार्च को पहले की तरह जारी रखने का फैसला किया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां और प्रदेश महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी कलां ने कहा कि मंडियों में धान की खरीद और भुगतान में हो रही देरी के खिलाफ किसान संबंधित अधिकारियों या सार्वजनिक हस्ती के रूप में दौरे पर आने वाले राजनीतिक नेताओं के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सभा में प्रांतीय कमेटी के निर्णय के अनुसार अगले संघर्ष के लिए लामबंदी की जायेगी।

Advertisement

Advertisement