शहीदों की बदौलत हम खुली हवा में ले रहे सांस : ज्ञाानचंद
पंचकूला, 8 अगस्त (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-2 के बेलाविस्टा चौक पर शहीद मेजर संदीप सांकला के 32वें शहीदी दिवस पर आज शहीदी स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर सैल्यूट किया। इस अवसर पर शहीद के पिता सेवानिवृत कर्नल जेएस कंवर और माता मंजू कंवर, चाची व शहीद के भाई ने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल, शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, 18 डोगरा रेजीमेंट के ब्रिगेडियर आरके शर्मा सेवानिवृत, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश (सेवानिवृत) ने भी स्मारक पर शहीद को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम आज आजाद भारत की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। यह सब उन शहीदों की बदौलत है जिन्होंने हंसते-हंसते भरी जवानी में अपना बलिदान देकर देश को आजाद करवाया। मेजर संदीप सांकला 8 अगस्त 1991 की रात को कुपवाड़ा क्षेत्र में ब्रिगेडियर आरके शर्मा के नेतृत्व में जवानों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे और उसी दिन उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में नौ उग्रवादियों को ढेर करते हुये उन्होंने अपना जीवन देश के नाम बलिदान कर दिया। भारत सरकार द्वारा शहीद मेजर संदीप सांकला को मरणोपरांत उनकी बहादुरी के लिये पीस टाईम अशोक चक्र सर्वोच्च अवार्ड से नवाजा गया। शहीद मेजर संदीप सांकला को कर्नल कुलदीप सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील कौशल, सूबेदार विजय कुमार, जगदीश भगत सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
‘मल्टी-फीचर पार्क तय समय सीमा में पूरा करें’
पंचकूला(हप्र ) : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मंगलवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारियों को सेक्टर-24 में बन रहे मल्टी-फीचर पार्क को तय समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 30 जून 2024 तक इसका उद्घाटन सुनिश्चित करने के लिए वह व्यक्तिगत रूप से मासिक आधार पर परियोजना की प्रगति की निगरानी करेंगे। गुप्ता ने आज एचएसवीपी द्वारा 18 एकड़ क्षेत्र में 35 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किये जा रहे पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी संभावित देरी से बचने के लिए विभिन्न सिविल, इलेक्ट्रीकल और बागवानी कार्यों को एक साथ शुरू करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने पार्क में बनने वाले मेडिटेशन एरिया में लगभग 100 व्यक्तियों के लिए योग कक्षाओं के लिए प्रावधान करने को भी कहा। गुप्ता ने अधिकारियों को पार्क के अंदर और बाहर सुगंधित और कलर स्कीम के साथ पौधारोपण की प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, अधीक्षक अभियंता एचएसवीपी राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी एनके पायल, बागवानी विंग की कार्यकारी अभियंता डॉ. निधि भारद्वाज भी उपस्थित थे।
मेवात हिंसा की जांच के लिए सौंपा ज्ञापन
अम्बाला शहर (हप्र) : मेवात में हुई हिंसा की जांच की मांग को लेकर विहिप अंबाला विभाग मंत्री शैलेश शर्मा ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि झूठ फैलाया जा रहा है कि शोभा यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने उकसाने वाले नारे लगाए। अगर जांच एजेंसियां इसकी ढंग से जांच करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। विश्व हिंदू परिषद ने दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर शैलेश शर्मा, श्रीनिवास दिक्षित, स्वामी विश्वामित्र आनंद, प्रदीप राणा, जय भगवान वर्मा, बिल्लू राम बाजीगर, केपी सिंह, प्रदीप नवानी,सतीश चावला, सुरेंद्र वर्मा, सौरभ भूटानी, नरेश धीमान, निति, संजय लोहट, टिंकू ठाकुर आदि मौजूद रहे।