थाना शहर पुलिस ने कालोनी वासियों को किया नशे के खिलाफ जागरूक
हांसी, 21 जनवरी (निस)
इंस्पेक्टर संदानंद व प्रभारी पुलिस चौकी अनाज मंडी उप निरीक्षक कपिल देव ने जगदीश कॉलोनी हांसी का दौरा कर कॉलोनी वासियों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। थाना प्रबंधक शहर हांसी ने कॉलोनी वासियों से मुलाकात कर कॉलोनी की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गई है। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। प्रभारी चौकी उप निरीक्षक कपिल देव ने कहा कि सब की यह जिम्मेवारी है कि पहले हम खुद को सुधारें, फिर परिवार, आसपास और स्कूलों में नशा न घुसने दें। नशे की समस्या विकराल रूप ले रही है। 18 साल से कम उम्र के युवक भी नशे के आदी हो रहे हैं, जो बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम भी कर रहे है। नशा बेचने वाला खुद भी बर्बाद होता है और दूसरो को भी बर्बाद करते है। कॉलोनी में किसी भी नागरिक को नशा तस्करी के बारे में सूचना मिले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करे। वहीं, हांसी ट्रैफिक पुलिस ने रोड सेफ्टी माह के दौरान वाहन चालकों को अपनी लेन में यात्रा करने तथा यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक किया।