For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Crime : समालखा में नकली शराब फैक्टरी का भंडाफोड, एक आरोपी दबोचा

07:47 PM Jan 23, 2025 IST
haryana crime   समालखा में नकली शराब फैक्टरी का भंडाफोड  एक आरोपी दबोचा
Advertisement

विनोद लाहोट/निस
समालखा,23 जनवरी

Advertisement

सीआईए-टू व समालखा थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने शहर की सीताराम कॉलोनी में नकली शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। मौके से एक आरोपी को काबू कर भारी मात्रा में नकली तैयार शराब, केमिकल, लेबल, खाली बोतले व शील लगाने की मशीन बरामद की है।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली की सीताराम कॉलोनी में कुछ व्यक्यिों ने मिलकर एक मकान को किराए पर लिया हुआ है। वहां पर नकली शराब तैयार कर मार्केट में बेचने का अवैध काम किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद बुधवार देर रात आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर मुकेश रानी ओर थाना समालखा पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर दबिश दी। मकान के कमरे में एक युवक शराब की बोतल पर रॉयल स्टेग का लेबल लगाते मिला।

Advertisement

पास में शील लगाने की मशीन, काफी संख्या में ढक्कन व गत्ता पेटी मिली। पुलिस टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विकास निवासी पट्टीकल्याणा के रूप में बताई। चैक करने पर अंदर 15 बोतल रॉयल स्टेग व 6 पव्वे देशी शराब मार्का माल्टा, केमिकल से भरा एक ड्रम व तीन कैन व तैयार शुदा नकली शराब के भरी दो प्लास्टिक कैनी, रॉयल स्टेग की 250 खाली बोतल, बोतल के ढक्कन से भरे दो कट्टे व एक बैग, शराब मार्का के लेबल, टेप, प्लास व एक शील लगाने की मशीन बरामद हुई।

पुलिस टीम ने बरामद नकली शराब व केमिकल सहित उक्त सारा सामान कब्जा पुलिस में लेकर थाना समालखा में बीएनएस की धारा 274, 275, 318(2), 336(3), 340 ओर एक्साइज एक्ट व कॉपी राईट एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विकास ने बताया कि वह अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त किराए के मकान में नकली अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टेग व ब्लेंडर्स प्राइड तैयार कर दिल्ली में बेचते हैं।

आरोपी एक दिन में पांच से छह पेट्टी नकली शराब तैयार करते थे। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ वह करीब डेढ़ माह से उक्त नकली शराब बनाने व बेचने का अवैध धंधा कर रहें है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह इससे पहले दिल्ली में शराब ठेके पर सेल्समैन के रूप में काम करता था।

पुलिस ने वीरावार को आरोपी विकास को कोर्ट में पेश किया, जहा से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। इस दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने कर प्रयास करेंगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement