For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

थाईलैंड के प्रधानमंत्री ओचा ने हासिल किया विश्वास मत

06:45 AM Sep 05, 2021 IST
थाईलैंड के प्रधानमंत्री ओचा ने हासिल किया विश्वास मत
Advertisement

बैंकॉक, 4 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने शनिवार को संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया, इससे उनकी सरकार पर मंडरा रहा संकट दूर हो गया। दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निबटने को लेकर सरकार की विफलता के कारण उनकी जमकर आलोचना हो रही है। लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता ओचा की नीतियों का विरोध कर रहे हैं और बीते एक साल से उनका इस्तीफा मांग रहे हैं और बीते कुछ हफ्तों से उन्होंने विरोध तेज कर दिया है। देश में वायरस को फैलने से रोकने के लिए जनसभाओं पर लगी पाबंदियों को धता बताते हुए बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन किया गया और आयोजकों का कहना है कि जब तक ओचा पद नहीं छोड़ देते तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रतिनिधि सभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के 271 सदस्य हैं, ओचा के पक्ष में 264 मत और विरोध में 208 मत पड़े। अफवाहें थी कि ओचा के राजनीतिक सहयोगी उन्हें अपदस्थ करने के प्रयास कर सकते हैं। मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि सेना द्वारा समर्थित सत्तारूढ़ दल पलांग पारचारथ दल के महासचिव ओचा को अपदस्थ करने के प्रयास का नेतृत्व कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement