For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

America NSA: चीन के प्रति कड़ा रुख रखने वाले माइकल वाल्ट्ज होंगे अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

10:52 AM Nov 12, 2024 IST
america nsa  चीन के प्रति कड़ा रुख रखने वाले माइकल वाल्ट्ज होंगे अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
माइकल वाल्ट्ज की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

वाशिंगटन, 12 नवंबर (एजेंसी)

Advertisement

America NSA: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो को विदेश मंत्री तथा सांसद माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का जिम्मा संभालने के लिए कहा है। रुबियो (53) को भारत का दोस्त माना जाता है। वह भारत-अमेरिका संबंधों के समर्थक रहे हैं।

वाल्ट्ज (50) भी भारत के पुराने समर्थक रहे हैं और वर्षों से भारत एवं भारतीय अमेरिकियों के लिए ‘कांग्रेसनल कॉकस' के सह-अध्यक्ष भी रहे हैं। ट्रंप ने रुबियो को विदेश मंत्री तथा वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुन कर अपने दूसरे प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने की गारंटी दी है। वाल्ट्ज को चीन के प्रति कड़ा माना जाता है।

Advertisement

रुबियो और वाल्ट्ज को ऐसे समय पर इन दोनों पदों के लिए चुना गया है जब रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी संसंद में बहुमत हासिल कर लिया है जिससे ट्रंप इसके दोनों सदनों पर नियंत्रण रख सकेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की भूमिका के लिए सीनेट की मंजूरी की जरूरत नहीं होती। ट्रंप की टीम की ओर से इन नामों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

फ्लोरिडा के सीनेटर रिक स्कॉट ने कहा, ‘‘मैं अपने दोस्त और हमारे अगले विदेश मंत्री मार्को रुबियो के लिए बहुत खुश हूं। वह दुनिया भर में अमेरिकियों का नेतृत्व करेंगे, खासतौर पर लैटिन अमेरिका का क्योंकि वह अमेरिका का सम्मान और साहस के साथ प्रतिनिधित्व करते हैं।''

स्कॉट सीनेट में ‘मेजॉरिटी लीडर' बनना चाहते हैं, हालांकि वर्तमान में डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर यह पद संभाल रहे हैं। वाल्ट्ज ‘आर्मी नेशनल गार्ड' के सेवानिवृत्त अधिकारी और पूर्व सैनिक रह चुके हैं। वह ट्रंप के कट्टर समर्थक रहे हैं। उन्हें चीन के प्रति कठोर रुख रखने वाला माना जाता है और उन्होंने ही कोविड-19 की उत्पत्ति तथा चीन में मुस्लिम उइगर आबादी के उत्पीड़न के कारण बीजिंग में 2022 में हुए शीतकालीन ओलंपिक का अमेरिका द्वारा बहिष्कार करने का आह्वान किया था।

अमेरिका की समाचार वेबसाइट ‘द हिल' में जारी खबर के मुताबिक, वाल्ट्ज 2019 से सांसद हैं। उन्होंने यूरोप से यूक्रेन को और अधिक समर्थन देने तथा अमेरिका से उसके समर्थन में और अधिक सख्ती बरतने का आह्वान किया है। ट्रंप ने इससे पहले दिन में न्यूयॉर्क के पूर्व सांसद ली ज़ेल्डिन को ‘द यूनाइटेड स्टेट्स एनवायरनमेंटल प्रोटेक्टिव एजेंसी' (ईपीए) के प्रशासक का पद संभालने के लिए कहा। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के तौर पर सांसद एलिस स्टेफनिक को चुना है।

Advertisement
Tags :
Advertisement