For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीग में 29 को होने वाली कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची तेवतिया पाल

08:21 AM Oct 26, 2023 IST
डीग में 29 को होने वाली कथा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची तेवतिया पाल
गांव डीग में होने वाली कथा की तैयारियों का जायजा लेते पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, आयोजक सुरेन्द्र तेवतिया व तेवतिया पाल की सरदारी। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 25 अक्तूबर (हप्र)
डीग में 29 अक्तूबर को आयोजित होने वाली 52 पाल की कथा को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस आयोजन में आने वाले वीवीआईपी, वीआईपी व अन्य सम्मानीय लोगों के आगमन को लेकर बड़े स्तर पर बंदोस्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में आयोजक हरियाणा सरकार में चैयरमेन रहे सुरेन्द्र तेवतिया तथा 52 पाल की सरदारी, डीग बारहे गांव की चौधर और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कथा स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा कि इस कथा में लाखों की संख्या में बदरपुर से लेकर भरतपुर और सोहना के काले पहाड़ से लेकर मोहना बागपुर की यमुना तक के लोग आयेंगे, इस कारण पार्किंग की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए दलाल ने कहा कि यह 52 पाल, डींग बारहे की सरदारी का बड़प्पन है कि उनको यह सम्मान दिया है, वरना वह तो इस पाल के छोटे से सदस्य हैं। इस मौके पर कथा के आयोजक सुरेन्द्र तेवतिया ने कहा कि वह सामूहिक रूप से 36 बिरादरी को निमंत्रण देने के काम में लगे हैं। उन्होंने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठानों में करीब एक से डेढ़ लाख लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी राजनैतिक पार्टियों के अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेताओं को निमंत्रण दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement