विद्यार्थियों को बताये कोडविटा में सफलता पाने के तरीके
रादौर, 14 नवंबर (निस)
जेएमआईटी इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में सिस्टम इंजीनियर कर्मिका ने टीसीएस कोडविटा पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों को कोडविटा प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिए आवश्यक रणनीतियों और तैयारी के तरीके बताए। उन्होंने कोडिंग कौशल को बेहतर बनाने और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। सत्र में 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के डॉ. नवदीप कुमार, डॉ. सविता शर्मा, डॉ. राखी शर्मा व सहायक प्रोफेसर इंजीनियर कपिल द्वारा किया गया था। इस सत्र ने छात्रों को कोडविटा प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी को मजबूत करने और अपने करियर में नए अवसरों की ओर कदम बढ़ाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सीएसई विभाग के एचओडी, डॉ. गौरव शर्मा, आईटी विभाग के एचओडी, डॉ. विकास जूनेजा भी छात्रों को इस प्रकार के सत्रों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।