मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तहसीलदार अवकाश पर, नायब के कोर्ट एविडेंस पर जाने से काम प्रभावित

10:36 AM Nov 06, 2024 IST

 

Advertisement

सोनीपत, 5 नवंबर (हप्र)
तहसीलदार के डेंगू पीड़ित होने के चलते चिकित्सा अवकाश पर जाने व नायब तहसीलदार के चंडीगढ़ में कोर्ट एविडेंस पर जाने के चलते मंगलवार को तहसील परिसर में काम नहीं हो सके। रजिस्ट्री व वसीयतनामा संबंधी काम कराने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अधिकारियों के न पहुंचने के चलते दोपहर तक रजिस्ट्री क्लर्क के कक्ष पर ताला लटका रहा। रजिस्ट्री न होने से दिनभर रजिस्ट्रेशन काउंटर खाली पड़े रहे। लोग तहसील कार्यालय में अधिकारियों के आने का इंतजार करते रहे। बाद में लोगों ने जिला पार्षद संजय बड़वासनी के नेतृत्व में अधिकारियों के खिलाफ रोष जताया। अधिकारी दोपहर तक तहसील में नहीं पहुंचे तो लोग वापस लौट गए।
तहसीलदार व नायब तहसीलदार के मौजूद न होने के चलते मंगलवार को तहसील में कामकाज नहीं हो सका। तहसील में जमीन संबंधी कामकाज के लिए आए लोग दिनभर इधर उधर चक्कर काटते रहे। जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि तहसील में अधिकारियों व कर्मचारियों के न बैठने से आमजन परेशान है। एक तरफ सरकार कह रही है कि आम जनता की सहूलियत के लिए अधिकारी कार्यालयों में समय पर बैठे। लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रशासन की अनदेखी के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को तहसील में कोई अधिकारी व रजिस्ट्री क्लर्क न होने के कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी।
तहसील परिसर में हर रोज 100 से अधिक जमीन संबंधी रजिस्ट्री व एग्रीमेंट होते हैं। मंगलवार को जब लोग तहसील में आए तो तहसीलदार व नायब तहसीलदार की गैर मौजूदगी में कर्मचारियों ने रजिस्ट्री व अन्य कार्य करने से मना कर दिया। रिहायशी प्रमाणपत्र व शपथ पत्र बनवाने आए लोग परेशान रहे। लोगों का आरोप था कि टोकन लेने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं हो सकी। अधिकारी बिना कोई सूचना दिए तहसील कार्यालय से बाहर हैं। प्रशासन को प्रावधान करना चाहिए कि अगर संबंधित अधिकारी किसी कारणवश तहसील में नहीं आते हैं तो उस दिन टोकन जारी नहीं करना चाहिए।
जिला पार्षद संजय बड़वासनियां ने कहा कि रजिस्ट्री के लिए टोकन अनिवार्य कर रखा है। जिस दिन अधिकारी नहीं हो उस दिन टोकन नंबर जारी नहीं करना चाहिए। जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

''तहसीलदार को डेंगू होने की वजह से 7 नवंबर पर अवकाश पर गए हुए हैं। चंडीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय में मैं एविडेंस पर चला गया था। तहसील कार्यालय में जिनकी रजिस्ट्री नहीं हुई, एसडीएम व जिला राजस्व अधिकारी के पास रजिस्ट्री करा दी गई थी।''
-शिवराज जागलान, नायब तहसीलदार

Advertisement

Advertisement