मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तीज-त्योहार प्रदेश की पहचान: अजय बंसल

11:05 AM Aug 20, 2023 IST
रोहतक में शनिवार को बाबरा व्यामशाला में आयोजित कार्यक्रम में अजय बंसल का स्वागत करते समिति के ­पदाधिकारी। -हप्र

रोहतक, 19 अगस्त (हप्र)
गोकर्ण धाम स्थित बाबरा व्यामशाला में शनिवार को हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। तीज मेले में कबड्डी, कुश्ती सहित कई खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोहतक भाजपा के पूर्व जिला प्रधान एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय बंसल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका रहे। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी महाराज, रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल, सुप्रसिद्ध खिलाड़ी एवं लेखक राज शर्मा की विशेष उपस्थिति रही। व्यामशाला कार्यकारिणी सदस्य बिजेंदर जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी महाराज ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांसद अरविन्द शर्मा को भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था परंतु किसी आवश्यक कार्य के चलते वह नहीं पहुंच पाए। संसद ने उन्हें अपनी ओर से 11 लाख रुपये सांसद निधि से देने के लिए अधिकृत किया है। इस अवसर पर अजय बंसल ने कहा कि तीज-त्यौहार हमारे प्रदेश की पहचान है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए ताकि नई पीढ़ी अपने तीज त्यौहार एवं संस्कृति के बारे में जान सके। इस अवसर पर मेयर मनमोहन गोयल ने सभी आये हुए अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement