तकनीकी खामी आयी आड़े, घनश्याम अरोड़ा दाखिल नहीं कर सके नामांकन
यमुनानगर,10 सितंबर (हप्र)
यमुनानगर विधायक व भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा आज तकनीकी कारणों से अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके। उन्होंने आज पूरे शहर में रोड शो निकला। हवन यज्ञ भी किया और उसके बाद जिला सचिवालय में पहुंचे। जहां उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान कुछ तकनीकी कारणों से वह अपना फार्म निर्धारित समय शाम तीन बजे तक भरकर जमा नहीं करवा सके। इसके लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल भी यमुनानगर पहुंचे थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को साढौरा विधानसभा (अ.जा.) क्षेत्र से बलवंत सिंह न भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह ने उनका नामांकन पत्र प्राप्त किया। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से आदित्य कुमार शास्त्री, छछरौली से अशोक कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया। रादौर विधानसभा क्षेत्र से दीवान चंद निवासी गांव मंधार ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से आज कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ।