For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राष्ट्रीय टी-20 फिजिकल चैलेंज्ड चैंपियनशिप के लिये टीम का चयन

08:33 AM Oct 13, 2024 IST
राष्ट्रीय टी 20 फिजिकल चैलेंज्ड चैंपियनशिप के लिये टीम का चयन
बीबीएन में राष्ट्रीय टी-20 फिजिकली चैलेंज्ड चैंपियनशिप के लिये चुनी गई टीम की नयी जर्सी का अनावरण करते क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला। साथ हैं टीम कप्तान गुरमीत धीमान। -निस
Advertisement

बीबीएन, 12 अक्तूबर (निस)
राजस्थान के उदयपुर शहर में 15 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली चौथी राष्ट्रीय टी-20 फिजिकली चैलेंज्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली हिमाचल प्रदेश दिव्यांग टीम का चयन किया गया। क्योरटेक ग्रुप और अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित एक समारोह में आज दिव्यांग हिमाचल प्रदेश टीम की नयी जर्सी का अनावरण ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने किया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम के कैप्टन गुरमीत धीमान सोलन व टीम के अन्य सदस्यों में अंकित चंदेल बिलासपुर, अनिल भारद्वाज बिलासपुर, अजय शर्मा चम्बा, अजय ठाकुर मंडी, तरुण सिरमौर, युधिष्ठिर नेगी किन्नौर, शमशेर सिंह सोलन, महेश कुमार सोलन, विकेश चौहान चम्बा, विवेक ठाकुर चम्बा, रमेश कैथ शिमला, ओम प्रकाश नेगी किन्नौर, मोहमद उरफ़ान चम्बा, मनोहर लाल बिलासपुर टीम के अन्य सदस्य और कोच महेन्दर सिंह ठाकुर हमीरपुर इत्यादि पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर दिव्यांग टीम सदस्यों की हौसला अफजाई करते हुए क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने कहा कि क्योरटेक ग्रुप और अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी टीम की हर संभव मदद के लिया ग्रुप सदैव तत्पर रहेगा।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय टी-20 फिजिकली चैलेंज्ड चैंपियनशिप का प्रथम मैच हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र टीम के बीच 16 अक्तूबर को खेला जायेगा, 17 अक्तूबर हिमाचल प्रदेश टीम का दूसरा मैच मेजबान राजस्थान टीम के साथ होगा। 18 को हिमाचल प्रदेश टीम का मैच झारखण्ड से खेला जायेगा, 19 दिल्ली टीम के साथ, 22 अक्तूबर को केरल टीम के साथ खेला जायेगा जबकि इस लीग में देश भर से दिव्यांग क्रिकेट की कुल 24 टीम हिस्सा लेने पहुंच रही हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement